Begusarai News : हिंदुस्तान फील्ड गढ़हारा में खेले जा रहे गढ़हारा प्रीमियर लीग (GPL) सीजन-2 का फाइनल मुकाबला सोमवार को सुपर किंग्स और गेम चेंजर्स के बीच रोमांचक अंदाज में खेला गया। मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिकारी एवं ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ के संयोजक, पुलिस महानिरीक्षक विकास वैभव रहे। छात्रों के बीच आयोजित इस भव्य आयोजन में वैभव को छात्र नेता सचिन मेहता द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया, जबकि अमित ठाकुर एवं अमन ने अंग-वस्त्र भेंट किया।
स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा और खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला। मुख्य अतिथि वैभव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “खेल में हार–जीत सामान्य है। हारने वाली टीम को हताश होने की आवश्यकता नहीं, बल्कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए और मेहनत करनी चाहिए।” उन्होंने युवाओं को अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा के लिए खेल को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
मुकाबले का रोमांच
पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 186 रन का लक्ष्य दिया। टीम की ओर से कामरान खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 9 छक्के और 3 चौकों की मदद से 74 रन बनाए। गेंदबाजी में आलोक मेहता ने सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गेम चेंजर्स की टीम ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर 4 विकेट से मैच जीत लिया। कप्तान हनी की विस्फोटक पारी आकर्षण का केंद्र रही, जिन्होंने 21 गेंदों में 7 छक्कों के दम पर 49 रन जोड़े। वहीं गौरव टाइगर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के और 8 चौकों के साथ 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
पुरस्कार वितरण
- मैन ऑफ़ द सीरीज़: गौरव टाइगर
- बेस्ट बॉलर: रवि शर्मा
- बेस्ट बल्लेबाज़: मयंक राज
- बेस्ट फील्डर: राकेश शर्मा
- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट: शुभम मॉन्टी

