Begusarai Crime News

Begusarai News : बेगूसराय में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को चाकू से गोदा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai Crime News : जमीन के लालच ने एक शख्स को इस कदर अंधा कर दिया कि उसने अपने ही बड़े भाई को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र की है. घायल अवस्था में परिजनों ने युवक को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

घायल युवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के सुनवा गांव निवासी मोहम्मद सद्दाम के रूप में की गई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि आज शुक्रवार को बड़े भाई और छोटे भाई के बीच जमीनी विवाद चल रहा है. इसी दौरान छोटे भाई गाली-गलौज करने लगा फिर जबरन जमीन को अपने नाम करने को कहा.

तभी बड़े भाई मोहम्मद सद्दाम के द्वारा इस बात का विरोध किया गया. बस इसी से नाराज होकर छोटे भाई ने पहले बड़े भाई को लाठी डांटे से बेरहमी से पिटाई की. इससे भी मन नहीं भरा तो धारदार चाकू निकाला और ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया.

बता दे की इस चाकूबाजी में बड़े भाई मोहम्मद सद्दाम को कई जगह चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे आनन फानन में इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने बखरी थाना को सूचना दी. मौके पर बखरी थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now