Begusarai News : बिहार में एक तरफ स्मार्ट मीटर लगाने का विपक्षी पार्टी जमकर विरोध कर रहे हैं. वहीं, बिहार सरकार युद्धस्तर पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी रखा है. ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है. जहां, ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया तो बिजली विभाग ने पूरे गांव की बिजली ही काट दी.
दरअसल, यह मामला जिले के गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र का है. बताया जाता है कि गढ़पुरा पंचायत में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने पर बुधवार की शाम पंचायत के 5 वार्डों की बिजली काट दी गई. इस संबंध में वार्ड के सभी ग्रामीण गढ़पुरा प्रखंड कार्यालय के सामने की सड़क और प्रखंड कार्यालय का गेट जाम कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, करीब 2 घंटे तक गढ़पुरा-बखरी मुख्य पथ और कार्यालय आना-जाना बाधित हो गया. इसके बाद गढ़पुरा थाना की पुलिस लोगों को समझने का प्रयास किया. परंतु, आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद, बीपीआरओ ने लोगों को समझा कर स्मार्ट मीटर की भ्रांति को लोगों के दिमाग से हटाया और बिजली चालू होने का आश्वासन दिया गया. तब जाकर ग्रामीण Smart Meter लगाने के लिए तैयार हुए.