बेगूसराय में सास ने किडनी देकर बचाई दामाद की जान, पेश की मिसाल…

Begusarai News : अंगदान करने वालों की संख्या में भले ही इजाफा नहीं हुआ हो, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जिन्होंने अपनी जिंदगी की परवाह न करते हुए अपनों की जान बचाई. किसी ने भाई के लिए किडनी दी तो किसी ने पत्नी को किडनी देकर मिसाल कायम की. लेकिन, पटना के पारस हॉस्पिटल में एक ऐसा वाकया सामने आया जो आपकी सोच को बदल देगा….

दरअसल, बेगूसराय की 60 वर्षीय नीलम ने अपने 35 वर्षीय दामाद संदीपन उर्फ गुलशन को किडनी दान कर यह साबित कर दिया कि रिश्ता सिर्फ दिखावे और तकरार तक सीमित नहीं है, बल्कि रिश्ते मे त्याग और स्नेह का भी रिश्ता होता है. बता दे की मंझौल थाना क्षेत्र के पवड़ा गांव निवासी अमरेंद्र सिंह के पुत्र संदीपन कुमार उर्फ गुलशन की दोनों किडनी वर्ष 2023 से ही काम करना बंद कर दिया था. बेगूसराय के डॉक्टर के द्वारा डायग्नोस करने के बाद परिवार पर मानों विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा….

अंत में जाकर किडनी ट्रांसप्लांट ही संदीपन कुमार को बचाने का एकमात्र उपाय बचा. तब लोहियानगर निवासी 60 वर्षीय सास नीलम ने अपनी किडनी दान करने का फैसला किया. हालांकि, यह निर्णय लेना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन 35 वर्षीय दामाद संदीपन को बचाने के लिए उन्होंने अपनी सेहत की परवाह किए बिना यह बड़ा कदम उठाया. आज लोग नीलम के इस साहसिक निर्णय की प्रशंसा कर रहे हैं…..