Begusarai Crime News : बेगूसराय से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मामूली भूमि-विवाद में सगे भाइयों ने अपने ही भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला सिंघौल थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान शंभू राम (50 वर्ष), पिता स्व. रामाशीष राम, निवासी रचियाही धोबी टोल के रूप में हुई है।
मृतक के पुत्र ने बताया कि भूमि के मुद्दे को लेकर उनके चाचा संजय राम और विनोद राम के साथ बहसबाजी हो रही थी। विवाद बढ़ते ही दोनों चाचा गाली-गलौज करने लगे और अचानक घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने पापा के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों को भी बेरहमी से पीटा।
पुत्र के अनुसार, वे किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकल आए, लेकिन चाचा संजय और विनोद ने शंभू राम को पकड़कर घर के अंदर बंद कर दिया और लगातार पीटते रहे। मारपीट की वजह से शंभू राम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दोनों आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गए।
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक को शुगर की बीमारी थी और मारपीट के दौरान हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। – सिंघौल थानाध्यक्ष चंद्रकांत सिंह


