Begusarai News

बेगूसराय में महिला को बहला-फुसलाकर रेडलाइट एरिया में बेचने की फिराक में युवक गिरफ्तार

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय से मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो एक महिला को बहला-फुसलाकर बेचने की फिराक में था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान समस्तीपुर जिले के काशीपुर लखना चौक वार्ड संख्या-05 निवासी विश्वनाथ यादव के 26 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार उर्फ छोटू यादव के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, बखरी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक महिला को अधिक रुपये में बेचने के लिए जगह-जगह मोलभाव कर रहा है और नदेल घाट समेत अन्य स्थानों का चक्कर काट रहा है। सूचना पर एसपी मनीष के निर्देश पर एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

पुलिस टीम ने बखरी बाजार स्थित गंगाराम मिठाई दुकान के पास से डरी-सहमी एक महिला को बरामद किया। पूछताछ में महिला ने बताया कि पति से तंग आकर वह घर से निकली थी, जिसे आरोपी युवक बहला-फुसलाकर ले आया और बेचने की फिराक में था।

कड़ाई से पूछताछ में आरोपी छोटू ने स्वीकार किया कि उसका गिरोह बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर घर से भागी या भटकी लड़कियों को फुसलाकर विभिन्न शहरों के रेडलाइट एरिया में 15 से 30 हजार रुपये में बेचता है। उसने अब तक बखरी, किशनगंज और गुलाबबाग (पूर्णिया) के रेडलाइट इलाकों में करीब एक दर्जन महिलाओं को बेचने की बात कबूल की है।

छोटू ने यह भी खुलासा किया कि इस गिरोह में करीब आधा दर्जन महिला-पुरुष शामिल हैं। वहीं एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि पुलिस मानव तस्करी के पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। इस धंधे में कई सफेदपोश लोगों की संलिप्तता भी सामने आ रही है, जिन्हें पुलिस रडार पर रखे हुए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now