Net worth surendra mehta : बिहार के खेल मंत्री और बेगूसराय जिले के बछवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक सुरेंद्र मेहता की संपत्ति में पिछले 5 साल में अचानक हुई बढ़ोतरी ने सभी को चौंका दिया है। 2020 में उनकी कुल संपत्ति 36 लाख 68 हजार 754 रुपए थी, जो अब बढ़कर 97 लाख 72 हजार रुपए हो गई है। यानी सिर्फ 5 साल में 61 लाख 32 हजार 246 रुपए का इज़ाफ़ा हुआ।
आंकड़ों पर नजर डालें तो सस्पेंस यहीं शुरू होता है। हलफनामे के मुताबिक, मंत्री के पास न कोई नया व्यवसाय जुड़ा, न खेती से आय बढ़ी। उलटे, उनकी खेती की जमीन तो घट गई है। 2020 में उनके पास 48 डिसमिल जमीन थी, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए थी, वहीं अब यह घटकर 11.5 डिसमिल और 10 लाख रुपए रह गई है।
संपत्ति में सबसे बड़ा इज़ाफ़ा गाड़ियों और बैंक बैलेंस में हुआ है। 2020 में उनके पास 14 लाख की टाटा सफारी थी, जो अब 57 लाख की फॉरच्यूनर में बदल गई है। बैंक खाते की स्थिति भी बढ़ी 2020 में खाते में मात्र 30,754 रुपए थे, जो अब 4 लाख 18 हजार रुपए हो गए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि कैश में कोई बदलाव नहीं। 2020 में उनके पास 50,000 रुपए थे, और पत्नी के पास 20,000 रुपए। यह संख्या अब भी वैसी की वैसी है। हालांकि, लोन लगभग तीन गुना बढ़ गया है। पहले 3 लाख 53 हजार रुपए का कर्ज था, जो अब बढ़कर 9 लाख 93 हजार रुपए हो गया है।
आभूषणों में बड़ी बढ़ोतरी नहीं दिखती। मेहता के पास केवल 5 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 30 ग्राम। वहीं, आवासीय संपत्ति में इज़ाफ़ा हुआ पहले सिर्फ 500 स्क्वायर फीट का घर था, अब पूरा 11.5 डिसमिल का परिसर, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई गई है।
कुल मिलाकर, सुरेंद्र मेहता के पास 76 लाख की चल संपत्ति और 20 लाख की अचल संपत्ति है। अब सवाल यह उठता है कि जब जमीन घट रही है और कैश में कोई बदलाव नहीं, तो आखिरकार किस वजह से मंत्री की संपत्ति 61 लाख रुपए बढ़ गई?

