Road-Accident

बेगूसराय में बड़ी घटना- ट्रक का ब्रेक फेल, भिड़ीं तीन गाड़ियां..एक की जान गई, आधा दर्जन घायल

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय से बड़ी खबर है। जिले के लाखों थाना क्षेत्र स्थित NH-31 पनसल्ला के पास सूरदास ढाला के समीप सोमवार की सुबह करीब 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तीन गाड़ियों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब एक ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रक आगे चल रहे दूसरे ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक चालक की मौके पर ही जान चली गई और दूसरा चालक बुरी तरह वाहन में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

इसी दौरान खगड़िया से आ रही एक तेज रफ्तार कार भी संतुलन खो बैठी और ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान पटना जिले के सानू कुमार, जावेद इकबाल और निहाल हुसैन के रूप में हुई है।

वहीं, ट्रक चालक बृजेश कुमार यादव और उसका उपचालक भी गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में बेगूसराय सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। मृत चालक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now