Begusarai News : बेगूसराय के एक सरकारी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब छात्राओं ने प्रभारी हेडमास्टर पर छेड़खानी और अनुचित व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया। मामला सामने आते ही ग्रामीणों की बड़ी संख्या स्कूल परिसर में जुट गई और आरोपी शिक्षक को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की। मामला खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मसुराज का है।
तनावपूर्ण माहौल की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस, मंझौल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, खोदावंदपुर बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, थानाध्यक्ष चंदन कुमार और छौड़ाही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों और अभिभावकों को समझाया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बताया जाता है की आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार अनल ने करीब 6 महीने पहले ही इस पद पर कार्यभार संभाला था। फिलहाल डीएसपी नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपों की जांच करते हुए शिक्षक से पूछताछ कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है। ग्रामीणों की ओर से अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।- खोदावंदपुर थानाध्यक्ष, चंदन कुमार
ग्रामीणों के मुताबिक, 10–12 छात्राएं लंबे समय से शिक्षक के असामान्य और परेशान करने वाले रवैये से असहज थीं, लेकिन आज स्थिति गंभीर हो गई और मामला खुलकर सामने आ गया। घटना से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है। माता-पिता और ग्रामीणों का कहना है कि- ‘शिक्षा के मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर ऐसी हरकतें बेहद शर्मनाक हैं।’

