Begusarai News : सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बेगूसराय से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नारेपुर हाई स्कूल परिसर में आयोजित भाजपा के एनडीए कार्यकर्ता सम्मान एवं मिलन समारोह के दौरान दिए गए उनके बयान ने सियासी माहौल गरमा दिया है।
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। इसी दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वह अब सूअर पालेंगे, ताकि एक विशेष समुदाय के लोग उनके आसपास न आएं। उन्होंने यह तर्क दिया कि कुछ धर्मों में सूअर को अपवित्र माना जाता है।
गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने खुले मंच से बिहार के पशुपालन मंत्री सुरेंद्र मेहता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें सूअर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वह उनका पालन कर सकें। उनके इस बयान के बाद कार्यक्रम स्थल पर जहां कुछ लोगों ने तालियां बजाईं, वहीं सोशल मीडिया पर इस बयान की तीखी आलोचना शुरू हो गई है।
राजनीतिक गलियारों में इस बयान को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। कुछ लोग इसे समाज को बांटने वाला बयान बताया है, जबकि समर्थकों का कहना है कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है। फिलहाल, गिरिराज सिंह के इस बयान ने एक बार फिर सियासी बहस को तेज कर दिया है।

