Begusarai News : पटना के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। एक ओर जहां विपक्षी दल राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार का बचाव करते हुए राजनीतिक साजिश की बात कही है।
नीतीश कुमार को बदनाम करने की साजिश
गिरिराज सिंह ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि बिहार में जानबूझकर अपराध की घटनाएं करवाई जा रही हैं ताकि नीतीश कुमार को बदनाम किया जा सके। उन्होंने कहा,“पहले आतंक फैलाओ, अपराध करो और फिर सरकार को बदनाम करो। ये एक षड्यंत्र है, जिसे कुछ राजनीतिक गैंग चला रहे हैं। लेकिन जल्द ही इनका पर्दाफाश होगा।”
लालू राज और नीतीश राज की तुलना
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार के शासन में अपराधियों पर कार्रवाई होती है, जबकि लालू प्रसाद यादव के दौर में अपराधियों को खुला संरक्षण मिलता था।“उस वक्त तो सीएम आवास में ही अपराधियों की पंचायत लगती थी,” उन्होंने कहा। “आज सरकार कार्रवाई कर रही है, फिर भी बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।”
तेजस्वी और राहुल गांधी पर तीखा हमला
गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता बिहार की राजनीति को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।“तेजस्वी यादव अपनी पत्नी की वोटर लिस्ट की जांच करवाएं, फिर किसी और पर सवाल उठाएं,” उन्होंने कहा “बिहार में अवैध तरीके से चुनाव कराने की कोशिश की जा रही है।”