Begusarai News : बेगूसराय में गंगा राम डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के कचहरी रोड स्थित शाखा में काम करने वाला एक कर्मचारी डेयरी का 1 लाख रुपये से अधिक की राशि लेकर फरार हो गया। घटना के बाद डेयरी प्रबंधन ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मधुबनी जिले के एक युवक को आरोपित बनाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगा राम डेयरी की कचहरी रोड शाखा में कार्यरत कर्मचारी रामकुमार यादव को 2 जुलाई की सुबह करीब 11:30 बजे डेयरी की बिक्री से प्राप्त ₹1,00,340 की नकदी यूको बैंक की शाखा में जमा करने के लिए भेजा गया था। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह लौटकर नहीं आया, तो प्रबंधन ने उसकी खोजबीन शुरू की। फोन करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला, जिससे उसके फरार होने की आशंका गहराने लगी।
डेयरी संचालक पंकज कुमार सिंह ने नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि फरार कर्मचारी रामकुमार यादव मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के जयपट्टी पटवारा गांव का रहने वाला है। वह पिछले तीन वर्षों से गंगा राम डेयरी में कार्यरत था और आमतौर पर कचहरी शाखा की दैनिक बिक्री की राशि यूको बैंक में जमा करने की जिम्मेदारी उसी की थी।
पुलिस को दिए गए बयान में संचालक ने स्पष्ट किया कि रामकुमार नियमित रूप से बैंक में पैसे जमा करता था, इसलिए किसी को उस पर शक नहीं हुआ। लेकिन 2 जुलाई को रुपये लेकर जाने के बाद अचानक उसका संपर्क टूट गया, जिससे मामला संदिग्ध लगने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।