Begusarai

बेगूसराय में पूर्व विधायक अमिता भूषण की पदयात्रा जारी, घर-घर जाकर मांगा आशीर्वाद..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बेगूसराय। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अमिता भूषण की पदयात्रा अभियान का गुरुवार को तीसरा दिन रहा। इस दौरान उन्होंने डीह पंचायत के कई गाँवों—डीह, ब्रह्मा स्थान, मालह डीह, सरैया, करीम टोल और मुजफरा का दौरा किया।

अमिता भूषण ने घर-घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया और खासकर महिलाओं के साथ संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं। उन्होंने लोगों से कहा कि वर्तमान सरकार ने वोट की चोरी कर जनता के अधिकार और आरक्षण पर चोट पहुँचाई है।

‘अपने कार्यकाल में हमने इस पंचायत में विकास की नींव रखी थी, लेकिन आज उसकी कड़ी टूट गई है। आने वाली महागठबंधन की सरकार रोजगार उपलब्ध कराएगी, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये सम्मान राशि देगी और जीवन स्तर में बदलाव लाएगी।’– पूर्व विधायक, अमिता भूषण

ग्रामीणों ने सड़क, बिजली और जलजमाव जैसी समस्याओं से पूर्व विधायक को अवगत कराया। पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now