Begusarai News : बेगूसराय सदर प्रखंड की पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण ने जिले में लगातार बढ़ते अपराध और अपराधियों के हौसले को लेकर सरकार और स्थानीय प्रशासन पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार पूरी तरह से बीमार हो चुकी है, जबकि स्थानीय प्रशासन सोशल मीडिया पर रील बनाने में मशगूल है। ऐसे हालात में अपराधियों का मनोबल बढ़ना स्वाभाविक है।
पूर्व विधायक ने पिछले दो महीनों में हुई आपराधिक वारदातों का हवाला देते हुए कहा कि महज एक सप्ताह के भीतर दो बड़ी हत्याएं हो चुकी हैं। हर्रख़ निवासी राजद नेता के भतीजे पीयूष और भोला महतों की नृशंस हत्या से पूरा बेगूसराय दहशत में है, लेकिन प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है। भूषण सोमवार को मृतक परिवार से भी मिलीं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाया तो बेगूसराय की जनता सड़क पर उतरने को मजबूर होगी।
कई गांवों का किया दौरा
बेगूसराय प्रवास के दौरान अमिता भूषण ने विभिन्न पंचायतों और गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने आदर्श नगर निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता सुनीत के निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात की। इसी तरह गाड़ा निवासी नवीन के पिताजी, बीरपुर निवासी राहुल कुमार की माताजी तथा रजौरा मुखिया सरोज सिंह की माताजी के निधन पर उनके परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। मोहनपुर, खम्हार और अन्य पंचायतों में भी उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस दौरान अमिता भूषण के साथ अभिषेक उज्ज्वल, प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, कन्हैया सिंह, चंदन कुमार, बोकु सिंह, पप्पू सिंह, नेपो सिंह, अंजनी सिंह, मुकेश सिंह, श्रीकांत राय, हरेराम राय, रामानन्द सिंह, चुनचुन राय, जयप्रकाश गुप्ता, लसुरेंद्र महतो, अभय कुमार, कुमार रत्नेश टुल्लू, नीरज कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।