Encounter between STF and criminals on Begusarai-Patna border

बेगूसराय-पटना सीमा पर STF और अपराधियों में मुठभेड़, कुख्यात अपराधी घायल; 3 गिरफ्तार..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात अपराधी नीरज कुमार गोली लगने से घायल हो गया। नीरज मूल रूप से मोकामा थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव का रहने वाला बताया गया है।

मुठभेड़ के दौरान नीरज के बाएं पैर में गोली लगी। पहले उसे तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से तीन अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान 2 राइफल, 1 कट्टा, 1 पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस और 7 खोखा बरामद किए गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस और STF की टीमों ने दियारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया।

दरअसल, STF को इनपुट मिला था कि बरहपुर गांव का निवासी और कुख्यात अपराधी नीरज कुमार अपने साथियों के साथ मेकरा दियारा इलाके में छिपा है और किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहा है। इसी आधार पर STF की टीम तेघड़ा, मोकामा और बाढ़ थाना क्षेत्रों की सीमा पर संयुक्त कार्रवाई के लिए पहुंची।

जैसे ही पुलिस की मौजूदगी की भनक बदमाशों को लगी, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। STF ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें नीरज के पैर में गोली लगी। घायल होने के बावजूद वह भागने की कोशिश करता रहा, लेकिन उसे दबोच लिया गया। वहीं, बैकअप दे रही तेघड़ा थाने की पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now