Begusarai News : बेगूसराय में रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने ठेकेदार-सह-व्यवसायी से पार्टी चंदा के नाम पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है, तो दूसरी ओर खोदावंदपुर में एक किराना दुकानदार से लगातार फोन कर 3 लाख रुपये की मांग की जा रही है। दोनों मामलों ने जिले में दहशत का माहौल खड़ा कर दिया है और जिला प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
रंगदारी नहीं देने पर गोली से छलनी करने की धमकी
नगर थाना क्षेत्र के चाणक्यनगर मोहल्ले में डेरा डालकर रह रहे भगवानपुर थाना क्षेत्र के भीठ गांव निवासी एवं केडीएस इंटरप्राइजेज फार्म के मालिक कृष्णदेव शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 अगस्त को उनके मोबाइल पर फोन आया। कॉल करने वाले ने पार्टी चंदा के नाम पर 20 लाख रुपये की मांग की। पैसा नहीं देने पर गोली से छलनी कर देने की धमकी दी गई। पीड़ित ने बताया कि चार दिन पहले भी इसी तरह का कॉल आया था। अब इस धमकी के बाद वे खुद और परिवार की सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किराना दुकानदार से 3 लाख की रंगदारी
वहीं खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने अरुण कुमार नामक एक किराना दुकानदार से 3 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। पीड़ित ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि 23 अगस्त से उनके मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहा है। बदमाशों ने धमकी दी है कि यदि रकम नहीं दी गई तो उन्हें और उनके बेटे को जबरन उठाकर हत्या कर दी जाएगी। इससे भयभीत दुकानदार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जिले में लगातार बढ़ रहे रंगदारी के मामले
बेगूसराय में बीते कुछ महीनों से रंगदारी और अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कभी ठेकेदार, कभी व्यवसायी, तो कभी छोटे दुकानदार कोई भी अपराधियों की इस काली कमाई की मांग से अछूता नहीं रह गया है। आए दिन रंगदारी मांगने और गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सवाल यह है कि जिला प्रशासन इन घटनाओं को रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठा रहा है?
लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि खुलेआम फोन पर धमकी देकर रकम मांगी जा रही है। यदि जिला प्रशासन और पुलिस ने अब भी कठोर कार्रवाई नहीं की तो यह सिलसिला और विकराल रूप ले सकता है।