Begusarai News : शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयोगों को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ‘ब्लॉक लेवल पोस्ट ऑफ द मंथ’ (Post of the Month) और ‘राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति’ (NMMSE) अभ्यास परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं विद्यालयों को सम्मानित किया गया।
इन शिक्षकों को मिला ‘पोस्ट ऑफ द मंथ’ का गौरव
सहायक समाहर्ता श्री अजय कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रविशंकर कुमार ने संयुक्त रूप से चयनित शिक्षकों को पुरस्कृत किया। विद्यालयों में शैक्षणिक नवाचारों को विनोबा ऐप (Vinoba App) पर प्रभावी ढंग से साझा करने के लिए:
- मो. आसिफ़ इक़बाल (राजकीय बुनियादी विद्यालय, उलाव)
- रंजीत कुमार यादव (राजकीय प्राथमिक विद्यालय, डुमरी)
को प्रखंड स्तरीय ‘पोस्ट ऑफ द मंथ’ सम्मान से नवाजा गया।
NMMSE अभ्यास परीक्षा में ये विद्यालय रहे अव्वल
मेधा छात्रवृत्ति अभ्यास परीक्षा में छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी और बेहतर परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करने के लिए दो विद्यालयों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया:
- राजकीय मध्य विद्यालय, विष्णुपुर
- मध्य विद्यालय, लाखो
अधिकारियों ने थपथपाई शिक्षकों की पीठ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक समाहर्ता अजय कुमार ने कहा कि ऐसे सम्मान समारोहों से शिक्षकों में उत्साह का संचार होता है और वे नवाचार के लिए प्रेरित होते हैं। वहीं BDO रविशंकर कुमार ने जोर देते हुए कहा कि अभ्यास परीक्षाओं के परिणामों का विश्लेषण शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने में संजीवनी का काम करता है।
ओपन लिंक्स फाउंडेशन (विनोबा) के प्रोजेक्ट ऑफिसर परमजीत कुमार ने बताया कि जब शिक्षक अपने कार्यों के वीडियो ऐप पर साझा करते हैं, तो इससे पूरे जिले के शिक्षकों को नई सीख मिलती है। उन्होंने सभी से इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहने का आह्वान किया।

