Begusarai News

बेगूसराय DM ने बाढ़ पीड़ितों के साथ किया भोजन, राहत कार्यों की समीक्षा की

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने मटिहानी प्रखंड के गोरगामा पंचायत का दौरा कर बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बांध और सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया। डीएम ने बाढ़ पीड़ितों के साथ बैठकर सामुदायिक किचन में बन रहे भोजन का स्वाद लिया और गुणवत्ता की जांच की।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने मटिहानी अंचलाधिकारी पृथा अखौरी को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी तरह की कठिनाई न हो। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से सामुदायिक किचन, स्वास्थ्य सेवाएं, पशु चारा और पॉलीथिन शीट वितरण की स्थिति की जानकारी ली।

मटिहानी प्रखंड में बाढ़ प्रभावित नौ पंचायतों में कुल 29 सामुदायिक किचन और 82 नाव राहत कार्य के लिए संचालित हैं। इसके अलावा सभी किचन केंद्रों के पास स्वास्थ्य शिविर और चलंत पशु एम्बुलेटरी वैन की व्यवस्था की गई है। अंचलाधिकारी पृथा अखौरी ने बताया कि वर्षा के कारण सामुदायिक किचन के समीप वाटरप्रूफ तिरपाल, टेबल और कुर्सी की व्यवस्था की गई है, ताकि भोजन करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई कठिनाई हो तो वे सीधे फोन पर भी सूचना दे सकते हैं, जिसे प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि दो पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित हैं, जहां प्रभावित परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया है, ताकि किसी को खाने-पीने की समस्या न हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now