Begusarai News : बेगूसराय में दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच देने के लिए इस महीने जिला स्तरीय पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न वर्गों के दिव्यांगजन खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से लोअर पैरा एथलेटिक्स और पैरा बैडमिंटन की स्पर्धाएँ होंगी। इसमें नेत्रहीन (Blind), श्रवण बाधित (Deaf), Upper-Limb और Lower-Limb दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
खिलाड़ियों को आयु के आधार पर तीन वर्गों में मौका मिलेगा
- अंडर-14
- अंडर-18
- सीनियर वर्ग
पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। इच्छुक खिलाड़ी https://biharsports.org/parasports2025 पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2025 तय की गई है। जिला प्रशासन ने दिव्यांग खिलाड़ियों से अपील की है कि वे इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। आयोजन का उद्देश्य है कि खिलाड़ियों को जिला स्तर से राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ने का अवसर मिले।