DIG Ashish Bharti

अनुसंधान में लापरवाही पर DIG आशीष भारती सख्त! तीन पुलिस निरीक्षकों पर गिरी गाज…

Begusarai News : DIG आशीष भारती ने गुरुवार को साइबर थाना बेगूसराय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साइबर अपराध से संबंधित मामलों की विस्तृत समीक्षा की और अनुसंधान में ढिलाई बरतने पर कड़ा रुख अपनाया। निरीक्षण के क्रम में DIG ने अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस निरीक्षक ओम प्रकाश, शैलेंद्र विद्याकर और महानंद चौधरी से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने सभी अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया कि साइबर अपराध से जुड़े मामलों की जांच में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

DIG आशीष भारती ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों की त्वरित जांच पूरी कर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि हर शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

इसके साथ ही, उन्होंने साइबर फ्रॉड के शिकार लोगों की आर्थिक क्षति की भरपाई के लिए भी प्रभावी पहल करने को कहा। DIG ने अधिकारियों से कहा कि पीड़ितों के रुपयों को जल्द से जल्द वापस कराने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। निरीक्षण के दौरान SP मनीष कुमार, डीएसपी साइबर समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now