Diesel Vehicles Ban : देश में इस दिन से बैन होंगे डीजल वाहन, जारी हुई डेडलाइन….

The Begusarai Desk
2 Min Read

Diesel Vehicle Banned in India : नया साल 2025 का आगाज हो चुका है. लेकिन इसी बीच वाहन चालकों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. बताया जा रहा है कि भारत में जल्द ही डीजल वाहन पूरी तरह से बंद कर दिये जाएंगे. दरअसल, यह बड़ा फैसला देश में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए लिया गया है. सरकार ने देश में डीजल वाहनों को बंद करने की अंतिम तारीख भी जारी कर दी है. तो चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं…..

बता दे की अभी तक देश में डीजल वाहनों का उपयोग 10 साल तक ही निर्धारित किया गया है. लेकिन अब डीजल गाड़ी की ब्रिक्री पर भी सरकार रोक लगाने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऊर्जा संक्रमण सलाहकार समिति की ओर से भारत सरकार को एक रिपोर्ट और प्रस्ताव पेश किया गया है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

दरअसल, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीजल वाहन सबसे ज्यादा प्रदूषण करते हैं. इसलिए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करना चाहिए. क्योंकि सर्दी का मौसम शुरू होती हैं प्रदूषण का स्तर भी बढ़ना शुरू हो जाता है. वैसे भी डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के पीछे भारत सरकार का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना भी है. यही नहीं कुछ ही दिनों में सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी योजना की घोषणा भी करने वाली है.

बता दे की 2027 से डीजल गाड़ी की बिक्री पर रोक लगाने की सिफारिश की गई है. ध्यान देने वाली बात यह है कि शुरू के समय में पूरे देश में डीजल वाहनों पर रोक लगाने की योजना नहीं है. शुरुआती दौर में देश के कुछ शहरों में डीजल वाहनों पर बैन लगाया जाएगा. देश के जिन सिटी की आबादी 10 लाख से ज्यादा है. पहले वही डीजल वाहनों को बैन किया जाएगा….

Share This Article