Begusarai News

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया सिमरिया पुल का निरीक्षण, 22 अगस्त को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

22 अगस्त को PM नरेंद्र मोदी बिहार को बड़ी सौगात देने वाले हैं। वे बेगूसराय के सिमरिया घाट स्थित नवनिर्मित 6-लेन गंगा पुल का लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन व सरकार स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पुल स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उनके साथ मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट और अन्य तैयारियों की जानकारी ली। DM तुषार सिंगला ने उन्हें कार्यक्रम स्थल पर हो रहे कार्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह प्रभारी मंत्री संजय सरावगी, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, विधायक कुंदन कुमार, विधायक राज कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि सिमरिया 6-लेन गंगा पुल को बिहार की आधारभूत संरचना का मील का पत्थर माना जा रहा है। लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पुल न केवल बेगूसराय व आसपास के जिलों को राजधानी पटना से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, बल्कि औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई दिशा देगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now