Begusarai News : प्रखंडक्षेत्र अंतर्गत ढूना सिंह इंटर महाविद्यालय पहसारा बेगूसराय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर अपना काम करते हुए काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया। काला बिल्ला प्रदर्शन कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए हिंदी विभाग के प्रो० विभूति कुमार ने सफल शायर कवि दुष्यंत कुमार की रचना – “हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए” पंक्ति को गुनगुनाते हुए वित्त अनुदानित कॉलेज कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए आगामी 23 जुलाई को महाधरना प्रदर्शन में पटना चलने का आह्वान किया।
सरकार की दोहरी नीति के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया गया। कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक प्रो० अर्जुन कुमार सिंह एवं चुनचुन सिंह ने वित्त अनुदानित शिक्षक कर्मियों को एक मुश्त वार्षिक अनुदान देने आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने अनुदान के बदले वेतनमान देने समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन को धारदार करने का संकल्प लिया। वित्तरहित शिक्षा कर्मियों के गंभीर समस्या का निदान तथा वेतन एवं पेंशन का भुगतान करने का निर्णय नहीं लिए जाने पर राज्य भर में शिक्षाकर्मी क्षेत्र भ्रमण के दौरान नेताओं का घेराव करेंगे।
मौके पर वरिष्ठ शिक्षक , प्रो० विनोद कुमार सिंह, प्रो० नंदकुमार झा प्रो० मनोहर कुमार ,प्रो० अमिता कुमारी प्रधान लिपिक दीपक कुमार सिंह सुनील कुमार सिंह ,त्रिलोकी सिंह, विजय कुमार ,आदेशपाल दशरथ सिंह राधेश्याम सिंह सुनीता कुमारी इत्यादि मौजूद थे।