Begusarai News

बेगूसराय : पूर्व मुखिया के भाई पर जानलेवा हमला, जमीन विवाद में रची गई थी साजिश–

Begusarai News : बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब घात लगाए अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया के छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों और पिस्तौल के बल पर की गई बर्बर पिटाई में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की मांग की है।

खेत से लौटते वक्त रास्ते में किया हमला

घायल की पहचान नावकोठी गांव निवासी एवं पूर्व मुखिया सोनू कुमार के छोटे भाई रूपेश कुमार के रूप में की गई है। घटना उस समय हुई जब रूपेश कुमार शनिवार की शाम अपने खेत से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे करीब 6 से 8 की संख्या में अपराधियों ने उन पर धावा बोल दिया।

घायल रूपेश कुमार ने बताया कि हमलावरों में मुख्य रूप से मुन्ना सिंह शामिल था। उसके साथियों ने भी मिलकर उन्हें लाठी-डंडों से पीटा और पिस्तौल दिखाकर धमकाते रहे। हमले के दौरान अपराधियों ने उनका मोबाइल तोड़ दिया और गले से सोने की चेन भी छीन ली।

अधमरी हालत में छोड़ भागे हमलावर

पीड़ित को अधमरी हालत में छोड़ अपराधी मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद जब गांव वालों को घटना की जानकारी मिली तो परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में रूपेश को नावकोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जमीन विवाद को लेकर चल रही थी धमकी

परिजनों ने बताया कि मुन्ना सिंह के साथ लंबे समय से एक जमीन विवाद चल रहा है, जो इस समय कोर्ट में विचाराधीन है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी पक्ष लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहा था और धमकी दे रहा था कि “अगर मुकदमा नहीं हटाया गया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।”

“उनके भाई पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया है और अब उन्हें खुद भी जान से मारने की धमकी मिल रही है। जिला प्रशासन से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।– नावकोठी, पूर्व मुखिया सोनू कुमार

“प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।”- नावकोठी थानाध्यक्ष

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now