Begusarai News : बेगूसराय जिला प्रशासन ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान को लेकर जिलेभर में सफाई व जनजागरूकता अभियान तेज कर दिया है। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड, पंचायत और गांव-गली तक लगातार सफाई कार्य किए जा रहे हैं।
DM तुषार सिंगला ने दुर्गा पूजा समितियों से विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और पंडालों में हरे-नीले डस्टबिन लगाने का निर्देश दिया है, ताकि यत्र-तत्र कचरा न फैले। 24 सितंबर को पंचायत स्तर पर सभी स्वच्छता कर्मियों के लिए सुरक्षा शिविर आयोजित होगा। इसमें स्वास्थ्य जांच के साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा।
23 सितंबर को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर उनके पैतृक गांव सिमरिया में विशेष सफाई अभियान, श्रमदान, स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षा और जागरूकता
- विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छ भारत का संकल्प दिलाया जा रहा है।
- आंगनबाड़ी केंद्रों पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को स्वच्छता कार्यक्रम से जोड़ा गया है।
स्वदेशी अपनाओ अभियान
सेवा पर्व के तहत 21 सितंबर से 30 अक्टूबर तक जिला उद्योग केंद्र, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड और केवीआईसी द्वारा खादी वस्त्रों पर 50% की छूट दी जाएगी। दुर्गा पूजा पंडालों में भी स्वदेशी अपनाओ का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। डीएम ने सभी प्रखंड व नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चौक-चौराहों पर वर्षों से जमा कचरे को विशेष अभियान चलाकर हटाया जाए और जनता को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार बढ़ाया जाए।