Case registered against 3 persons for electricity theft in Naukothi, Begusarai...

बेगूसराय के नावकोठी में बिजली चोरी के आरोप में 3 व्यक्तियों पर मामला दर्ज…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

नावकोठी/बेगूसराय : प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में विद्युत विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया।विद्युत विभाग ने छापामार कर अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करने पर छति का आंकलन के अनुसार जुर्माना करते हुए मामला दर्ज किया है।छापामारी दल में कनीय अभियंता नीरज कुमार,सारणी पुरुष नरेश राय,संजय कुमार,कार्यपालक सहायक प्रवीण कुमार, मानवबल अमित कुमार एवं अन्य कर्मचारी के द्वारा छापेमारी की गई।

अजय कुमार सिंह पिता स्व० घूरन सहनी ग्राम नावकोठी वार्ड सं० 7 के द्वारा अवैध तरीके से विद्युत उर्जा का उपयोग करने पर ₹49852 राजस्व छति का मामला दर्ज किया गया।गोलू कुमार पिता जोगिंदर सहनी नावकोठी वार्ड संख्या 5 के द्वारा अपने दुकान में अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने पर ₹11516 छति का मामला दर्ज किया गया है।

वहीं अरुणा देवी पति ब्रह्मदेव मालाकार ग्राम नावकोठी वार्ड संख्या 8 के द्वारा पूर्व से विद्युत ऊर्जा बकाया के बावजूद अवैध तरीके से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करने पर पूर्व का बकाया ₹79155 और ₹13454 राजस्व छति का मामला दर्ज किया गया है।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त तीनों व्यक्तियों पर विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।जाचोंपरान्त विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now