बेगूसराय, बिहार – जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब थाना परिसर भी सुरक्षित नहीं रह गया है। ताजा मामला मंझौल स्थित उत्पाद थाना का है, जहां दिनदहाड़े एक चोर ने थाना परिसर से जब्त की गई बाइक चोरी कर ली — और हैरानी की बात यह रही कि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
यह घटना 9 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। CCTV फुटेज खंगालने पर सामने आया कि एक अज्ञात युवक हाफ पैंट और टी-शर्ट पहने थाना परिसर में बेधड़क घूमता रहा और फिर एक हीरो स्प्लेंडर (BR9D–16) बाइक को धक्का देकर बाहर निकाल ले गया। जिस वक्त यह सब हुआ, परिसर में पुलिसकर्मी मौजूद थे लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं हो सकी।
बताया गया कि यह बाइक 5 अप्रैल को शराब के साथ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के दौरान जब्त की गई थी, जिसे मो. असदुल्ला द्वारा थाना लाकर मालखाना में दर्ज किया गया था। लेकिन 9 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे मो. असदुल्ला ने बाइक के गायब होने की सूचना दी। इसके बाद काफी खोजबीन की गई, मगर बाइक नहीं मिली।
बाद में जब CCTV फुटेज खंगाले गए, तो चोर की हरकतें कैमरे में साफ कैद पाई गईं। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। उत्पाद थाना की ओर से मंझौल थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, और जांच शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में जब मंझौल थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय की है जब वे छुट्टी पर थे। केस की जांच पीएसआई रणधीर कुमार कर रहे हैं। अवर निरीक्षक मंजर हुसैन ने प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने की सलाह दी।
यह घटना ना सिर्फ थाना परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल किस स्तर पर है। सवाल यह भी उठता है कि अगर थाने में खड़ी जब्त बाइक चोरी हो सकती है, तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा?