Begusarai Police

बेगूसराय में स्मैक कारोबार का बड़ा खुलासा : 746 ग्राम स्मैक, सोने के जेवर और नगदी बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार..

Begusarai Police : बेगूसराय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्मैक के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 746 ग्राम स्मैक, सोने-चांदी के कीमती आभूषण, नगदी, मोबाइल, बाइक और मिनी इलेक्ट्रॉनिक तराजू समेत भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के नवटोल निवासी आलोक कुमार उर्फ शिवम के रूप में हुई है।

गुप्त सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी

सदर-1 डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि हेमरा रोड स्थित हनुमान मंदिर के समीप एक युवक के द्वारा स्मैक की बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस, जिला सूचना इकाई और टाइगर मोबाइल की संयुक्त टीम ने मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही एक युवक बाइक से भागने लगा, जिसे खदेड़ कर मौके पर ही पकड़ लिया गया।

116 ग्राम स्मैक के साथ मौके पर गिरफ्तार

गिरफ्तार युवक की पहचान आलोक कुमार उर्फ शिवम के रूप में हुई, जो वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड, विशनपुर में किराए के मकान में रह रहा था। मौके पर उसकी तलाशी के दौरान 116 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ मिलकर स्मैक की तस्करी करता है। उसका साथी कुछ देर पहले तक उसके साथ था, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया।

किराए के मकान से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद

आलोक की निशानदेही पर उसके विशनपुर स्थित किराए के मकान में छापेमारी की गई, जहां से पुलिस को 630 ग्राम स्मैक, 46,410 रुपये नकद, 6 मोबाइल फोन, चार घड़ियां, एक सोने की भारी चेन, एक ब्रेसलेट, तीन सोने की अंगूठियां, एक बाइक, 1.225 लीटर विदेशी शराब और एक मिनी इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ।

पूर्व में भी हथियार के साथ हो चुकी है गिरफ्तारी

डीएसपी ने बताया कि आलोक कोई सामान्य स्मैक विक्रेता नहीं, बल्कि बड़े पैमाने पर नशे के धंधे में संलिप्त है। वह 2020 में हथियार के साथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। तब भी वह गांजा और स्मैक की तस्करी में लिप्त था। इस बार बरामद की गई भारी मात्रा से साफ है कि यह खुदरा नहीं, बल्कि सप्लाई स्तर का तस्कर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now