Begusarai News : इंटरनेट पर कपड़े खरीदने के चक्कर में बेगूसराय के एक परिवार के साथ बड़ी साइबर ठगी हो गई। एक संदिग्ध लिंक पर क्लिक करना इतना महंगा पड़ गया कि ठगों ने उनके दो अलग-अलग बैंक खातों से कुल 56 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने घटना की शिकायत साइबर थाना बेगूसराय में दर्ज कराई है।
बखरी नगर के वार्ड-15 निवासी जाकिर हुसैन ने बताया कि उनके बच्चों ने लगभग 10 दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर एक विज्ञापन देखकर सूट का ऑर्डर किया था। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सामान डिलीवर नहीं हुआ और विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉल करने पर फोन रिसीव नहीं हुआ।
इसी बीच रविवार को जब जाकिर घर पर नहीं थे, तब 9306127532 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सूरत स्थित जारा कंपनी का कर्मचारी शब्बीर बताया और कहा कि ऑर्डर रद्द कर दिया गया है तथा भुगतान वापस कर दिया जाएगा। इसके बाद उसने मोबाइल पर एक लिंक भेजा।
बच्चों ने लिंक बिना सोचे-समझे खोल लिया। ठग ने बैंक खाता नंबर मांगकर एक रुपये भेजा और कन्फर्म करने के नाम पर मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई दे रहे एक बटन को दबाने को कहा। बटन दबाते ही खाते से लगातार रकम कटनी शुरू हो गई। ठग ने बच्चों को बहलाते हुए कहा कि गलत बटन दबाने से पैसा मेरे खाते में चला गया है, मैं वापस कर रहा हूं।
इसके बाद उसने दूसरे बैंक खाते की जानकारी भी ले ली और वही प्रक्रिया दोहराकर उस खाते से भी राशि निकाल ली। पंजाब नेशनल बैंक से 33 हजार रुपये और बैंक ऑफ इंडिया से 23 हजार रुपये, कुल 56 हजार रुपये ठगों द्वारा निकाल लिए गए। घटना के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया है


