बेगूसराय सिंघौल थाना में डॉ. मीरा सिंह के साथ दुर्व्यवहार, थाना अध्यक्ष लाइन हाजिर

The Begusarai Desk
2 Min Read

बेगूसराय | जिले में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पब्लिक फ्रेंडली पुलिस व्यवस्था एक अहम जरूरत है। लेकिन इसके उलट, सिंघौल थाना में एक सीनियर महिला सिटीजन और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मीरा सिंह के साथ थाना अध्यक्ष द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है।

डॉ. मीरा सिंह, जो मीरा नर्सिंग होम की प्रमुख और वरिष्ठ गायनेकोलॉजिस्ट हैं, किसी कानूनी मामले में डॉक्टर जावेद से मिलने सिंघौल थाना पहुंची थीं। डॉ. मीरा के अनुसार, परिचय देने के बावजूद थाना अध्यक्ष अमित सिंह ने उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया। एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा कुर्सी देने पर थाना अध्यक्ष नाराज हो गए और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि “तुम्हारा चेहरा खराब कर देंगे”।

डॉ. मीरा ने बताया कि थाना अध्यक्ष ने कई अपमानजनक बातें कहीं, जिन्हें वह सार्वजनिक रूप से दोहराना नहीं चाहतीं। इस घटना के बाद डॉ. मीरा ने दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

मामले के तूल पकड़ने के बाद बेगूसराय-खगड़िया रेंज के डीआईजी आशीष भारती ने तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना अध्यक्ष अमित सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी मनीष ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बेगूसराय के डॉक्टरों के संगठन ने इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन के व्यवहार और महिला सम्मान पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

जब ‘द बेगूसराय’ की टीम ने सिंघौल थाना परिसर में SHO से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि इस मामले में केवल वरिष्ठ अधिकारी ही प्रतिक्रिया देंगे। SHO ने यह भी जोड़ा कि अगर वे हर किसी के सवाल का जवाब देने लगें तो यह एक प्रचलन बन जाएगा।

Share This Article