Dr. Ranjan Chouwdhary

शाम्हो-मटिहानी पुल पर फिर विवाद, डॉ. रंजन चौधरी बोले—DM की प्रेस वार्ता राजनीतिक साजिश

बेगूसराय, शुक्रवार। जन सुराज पार्टी के नेता डॉ. रंजन चौधरी ने शुक्रवार को सुभाष चौक स्थित जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मटिहानी क्षेत्रवासियों के साथ “चुनावी छलावा” किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि न तो शाम्हो-मटिहानी पुल बनेगा, और न ही रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा—यह सब सिर्फ मतदाताओं को भ्रमित करने वाला चुनावी लॉलीपॉप है।

डॉ. चौधरी ने सवाल उठाया कि 25 जुलाई को डीएम तुषार सिंगला द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किस आधिकारिक पत्र या विभागीय आदेश के आधार पर शाम्हो पुल को एक्सप्रेसवे से जोड़ने की बात कही गई। उन्होंने पूछा कि अगर किसी विभाग से जानकारी प्राप्त हुई थी, तो उसका पत्रांक और दिनांक क्यों नहीं साझा किया गया? और यदि वह पत्र उपलब्ध है, तो उसे मीडिया से क्यों छिपाया गया?

DPR, गजट और सांसद राकेश सिन्हा की भूमिका पर भी सवाल

जन सुराज नेता ने यह भी पूछा कि पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. राकेश सिन्हा द्वारा तैयार करवाया गया डीपीआर और भारत सरकार द्वारा जारी गजट का क्या हुआ? यदि परियोजना को निरस्त कर दिया गया है तो किसने और कब यह निर्णय लिया? और अगर नहीं किया गया है, तो यह अनिश्चितता क्यों?

डॉ. चौधरी ने स्पष्ट कहा कि इस पूरे प्रकरण में पारदर्शिता की कमी है और यह संदेह पैदा करता है कि कहीं शाम्हो पुल निर्माण को ठंडे बस्ते में डालने की साजिश तो नहीं चल रही।

राजनीतिक क्रेडिट को लेकर विवाद

डॉ. चौधरी ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि डीएम ने शाम्हो पुल को एक्सप्रेसवे से जोड़ने का श्रेय जिले के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को दिया, जबकि न तो एनडीए के सांसदों और विधायकों ने संयुक्त प्रेस वार्ता की, न ही इस विषय पर कोई सर्वदलीय बैठक बुलाई गई।

जन आंदोलन की चेतावनी

डॉ. रंजन चौधरी ने प्रशासन को दो सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए चेताया कि यदि इस विषय पर स्पष्ट और दस्तावेज़ आधारित जवाब नहीं दिया गया, तो जन सुराज पार्टी फिर से आंदोलन छेड़ेगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे इस मुद्दे पर जागरूक और एकजुट रहें।

प्रेस वार्ता में शाम्हो पंचायत के सरपंच दिलीप कुमार, जन सुराज नेता त्रिभुवन राम, रंजीत कुमार सहित कई अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now