Begusarai Railway Station

Begusarai Railway Station पर 5 चोरी के मोबाइल व 7,100 रुपये नकद के साथ युवक गिरफ्तार

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai Railway Station : ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर एक युवक को चोरी के पाँच मोबाइल फोन एवं 7,100 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को आरपीएफ बेगूसराय के एएसआई श्रीनिवास कुमार, आरक्षी सुदर्शन सिंह तथा जीआरपी बेगूसराय के पीटीसी रंजीत कुमार यात्री सुरक्षा एवं आपराधिक निगरानी में तैनात थे। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 12505 अप सुबह करीब 04.00 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर आकर रुकी। ट्रेन के रुकते ही एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में चादर ओढ़े हुए नए फुट ओवरब्रिज की ओर तेजी से जाते हुए दिखाई दिया।

संदेह होने पर बल सदस्यों ने पीछा कर उक्त व्यक्ति को बेगूसराय के नए सर्कुलेटिंग एरिया से पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कृष्ण कुमार उर्फ पुष्पा (उम्र लगभग 19 वर्ष), पिता– पप्पू चंद्रवंशी, निवासी– रामचन्द्रपुर, वार्ड संख्या 14, थाना– महेशखूंट, जिला– खगड़िया बताया।

तलाशी के दौरान उसके पास से एक ब्राउन रंग का लेडीज पर्स बरामद हुआ। पूछने पर उसने स्वीकार किया कि वह गाड़ी संख्या 12505 अप से चोरी कर भाग रहा था। आसपास मौजूद लोगों से स्वतंत्र गवाह बनने का अनुरोध किया गया, लेकिन कोई भी इसके लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बाद बल सदस्यों को साक्षी मानते हुए समय 04:30 बजे पर्स की तलाशी ली गई।

तलाशी में पर्स से 01 ओप्पो मोबाइल, 01 सैमसंग मोबाइल, 01 आईक्यूओओ मोबाइल (लॉक अवस्था में), 01 ओप्पो मोबाइल (लॉक अवस्था में), 01 वीवो मोबाइल (लॉक अवस्था में) तथा नकद 7,100 रुपये बरामद किए गए। बरामद पाँचों मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 68,000 रुपये बताई गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त एवं जप्त समस्त सामान को लिखित आवेदन के साथ जीआरपी बेगूसराय को सुपुर्द किया गया। इसके आधार पर राजकीय रेल थाना बेगूसराय में कांड संख्या 88/25, दिनांक 20.12.25, धारा 305(c), 317(5) एवं 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now