'Child Marriage Free India' campaign in Begusarai

Begusarai में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान की शुरुआत, 100 दिवसीय विशेष कार्ययोजना लागू

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (BSLSA) पटना के निर्देशानुसार बेगूसराय में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के तहत 100 दिवसीय विशेष कार्ययोजना का प्रभावी क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा का उन्मूलन करना तथा आमजन को इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों और सामाजिक दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना है।

इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) बेगूसराय के सचिव करुणानिधि प्रसाद आर्य ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए अभियान से जुड़ी सूचनाओं के व्यापक एवं प्रभावी प्रचार-प्रसार पर बल दिया है।

उन्होंने बताया कि अभियान के प्रथम चरण (04 दिसंबर से 24 दिसंबर, 2025) के दौरान जिले के हाट-बाजारों, ग्राम सभाओं, सामुदायिक केंद्रों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को बाल विवाह की रोकथाम से संबंधित कानूनों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही आपात स्थिति में सहायता के लिए 1098 (चाइल्डलाइन) एवं 15100 (निःशुल्क विधिक सहायता हेल्पलाइन) जैसे महत्वपूर्ण टोल-फ्री नंबरों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ पोर्टल के उपयोग एवं इसके माध्यम से सूचना साझा करने की प्रक्रिया का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि आम नागरिक इस डिजिटल माध्यम का लाभ उठा सकें।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस अभियान को ASHA (Awareness, Support, Help & Action) नाम दिया गया है। इस पहल के अंतर्गत बाल संरक्षण एवं बाल विवाह उन्मूलन से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों और पोर्टल के प्रचार के साथ-साथ ग्राम स्तर तक अभियान की पहुँच सुनिश्चित की जाएगी।

यह 100 दिवसीय विशेष अभियान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 08 मार्च 2026 को संपन्न होगा। इसके माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने तथा बाल अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now