Begusarai News : आज बेगूसराय के नए डीएम श्रीकांत शास्त्री ने अचानक सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन, डीपीएम, डीएस, डीआईओ, अस्पताल प्रबंधक (एचएम) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अस्पताल की समग्र व्यवस्थाओं की समीक्षा की और स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़, सुव्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आईसीयू में शीघ्र रंग-रोगन कराए जाने, समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
डीएम ने अस्पताल परिसर में जगह-जगह लगे जेनसेट और बिखरे विद्युत तारों को सुव्यवस्थित करने का आदेश दिया, ताकि सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थित अनुपयोगी भवन को हटाकर परिसर के सौंदर्यीकरण की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल परिसर में निर्मित नए भवन के प्रभावी उपयोग को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार करने को कहा। ओपीडी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सुचारू बनाने पर विशेष बल देते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि मरीजों को समयबद्ध एवं बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
इसके अलावा डीएम ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति पर विशेष ध्यान देने और इसकी नियमित निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए निर्देशों का शीघ्र एवं प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा, ताकि आम नागरिकों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

