बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जब पारिवारिक तनाव में उलझे एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने गले में फंदा डालकर अपनी जान दे दी।
मृतक की पहचान बरबीघी गांव निवासी बबलू महतो के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय श्रीलाल महतो के पुत्र थे। बताया गया है कि सोमवार की रात बबलू महतो का अपनी पत्नी शोभा देवी से किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर विवाद हो गया था। इस झगड़े के बाद वह मानसिक रूप से काफी व्यथित हो गए और देर रात आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी परिजनों को मंगलवार सुबह उस समय हुई, जब उन्होंने बबलू को फंदे से लटका देखा। तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बलिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी साक्षी कुमारी ने जानकारी दी कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यदि आवेदन प्राप्त होता है तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
मृतक बबलू महतो खेती और मजदूरी के माध्यम से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके पीछे तीन बेटियां और दो बेटे हैं। इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर का माहौल गमगीन है और पत्नी व बच्चों की हालत बेहद खराब बताई जा रही है।