SPG और Z+ सिक्योरिटी में क्या है अंतर, जानें- किन लोगों को मिलती है VIPs सुरक्षा…

Difference Between SPG And Z+ Security : दुनियाभर के विभिन्न देशों में VIP लोगों को स्पेशल सुरक्षा मुहैया कराया जाता है. यह सुरक्षा किस तरह का होगा, यह VIP व्यक्ति की संवेदनशीलता के आधार पर तय किया जाता है. भारत में भी प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक…मुख्यमंत्री से लेकर बड़ी राजनीतिक शख्सियतों तक को सुरक्षा प्रोटोकॉल दिया जाता है…..
आपको बता दें कि देश का गृह मंत्रालय VIPs की सुरक्षा का आंकलन करता है और उन्हें भविष्य के खतरों से बचाने के लिए स्पेशल सुरक्षा मुहैया कराता है. हालांकि, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की सुरक्षा सबसे अहम होती है, इसलिए इनके लिए अलग से सुरक्षा का इंतजाम किया जाता है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि SPG सुरक्षा और Z+ सुरक्षा में क्या अंतर होता है, ये सुरक्षा किन लोगों को दी जाती है?
SPG सुरक्षा
आपको बता दे की भारत में SPG (Special Protection Group) सबसे बड़ी सुरक्षा है. SPG सिक्योरिटी कवर भारत के प्रधानमंत्री को दिया जाता है. इस कमांडो फोर्स का मुख्य काम PM और उनके परिवार की रक्षा करना है. SPG सुरक्षा घेरे में तैनात हर कमांडो विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया होता है. इस फोर्स का आदर्श वाक्य ‘शौर्यम समर्पणम सुरक्षाम’ है….
Z+ सुरक्षा
भारत में Z+ सुरक्षा केवल उन व्यक्ति को दी जाती है, जिनकी सुरक्षा को सबसे ज्यादा खतरा होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में सिर्फ 9 VIP ऐसे हैं, जिन्हें Z+ सुरक्षा मिली हुई है. इसमें राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, मायावती जैसे का नाम शामिल हैं. Z+ सुरक्षा में CRPF के ट्रेंड जवानों के साथ पुलिस के जवानों का घेरा होता है. Z+ सुरक्षा मे पहले NSG के Black Cat कमांडो की तैनाती होती थी….