Auto

अगर जान लिया ये नियम तो, Toll Plaza पर नहीं देना पड़ेगा एक भी रुपया!

Toll Tax Ka Naya Niyam Kya Hai : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए केंद्र सरकार को टोल टैक्स के रूप में पैसे देने पड़ते हैं. फिर यही पैसा केंद्र सरकार नई सड़कों के निर्माण और सड़कों के मरम्मत कार्य के लिए इस्तेमाल करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप छोटी-सी नियम जान लेंगे तो आपको Toll Plaza पर एक भी रुपया नहीं लगेगा. मतलब आप Toll Plaza पर बिना रुपया दिए आगे निकल जाएंगे…

आपको बता दें कि टोल टैक्स के रूप में पैसे देने लिए वाहन चालक FASTag का इस्तेमाल करते हैं. मतलब यह की पहले से इसमें रिचार्ज करना पड़ता है और Toll Plaza से गुजरते ही ऑटोमेटिक पैसा अकाउंट से कट जाता है. हालांकि, FASTag के कई फायदे मिलते हैं. जैसे- टैक्स में बचत, इसके अलावा कई ऐसे लाभ मिलते हैं जिनके बारे में आपको मालूम नहीं है…

क्या है 10 सेकेंड वाला नया नियम


NHAI ने टोल बूथ पर वेटिंग टाइम को लेकर नया नियम जारी किया है. जिसमें अगर टोल प्लाजा पर कोई वाहन 10 सेकेंड से ज्यादा देर तक टोल बूथ की लाइन में फंसा रहता है तो, उसे टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा, यानी बिना भरे ही आगे निकल जाना चाहिए.

क्या है 100 मीटर वेटिंग लाइन नियम

वही, 100 मीटर वेटिंग लाइन नियम के बारे में भी जानना जरूरी है. देश के किसी भी Toll Plaza पर वेटिंग लाइन 100 मीटर से ज्यादा लंबी नहीं होनी चाहिए. अगर लाइन इससे लंबी है तो येलो लाइन के अंदर खड़े वाहन से टोल-टैक्स नहीं लिया जा सकता….

अब कई लोग सोच रहे होंगे कि आखिर 100 मीटर की वेटिंग लाइन की पहचान कैसे करेंगे? तो आपको बता दे की हर टोल लेन में मार्क के तौर पर एक येलो लाइन बनी होती है. इसे देखकर आप नियम का फायदा उठा सकते हैं. अगर टोल कर्मचारी इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो आप टोल फ्री नं:- 1033 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button