Begusarai News : बिहार में बारिश तो थम गई. लेकिन, बाढ़ से कई जिलों का हाल बेहाल हो गया है. बेगूसराय के 6 प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ गए है. गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर चल रही है. दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में हैं. ऐसे में बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं और लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
बता दे की बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने तेघड़ा प्रखंड के बाढ़ क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान डीएम ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उसे हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. डीएम ने बताया है कि बिगत कुछ दिनों से गंगा नदी में जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. इसके चलते गंगा नदी से सटे गांव में बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश कर चुका है.
जिला पदाधिकारी बेगूसराय, श्री तुषार सिंगला ने गंगा नदी में बढ़े हुए जलस्तर से प्रभावित तेघरा प्रखंड के रातगांव पंचायत का निरीक्षण किया एवं पंचायत में संचालित सामुदायिक रसोई का जायजा लिया। तेघरा प्रखंड में 5 सामुदायिक रसोई संचालित हो रहे हैं जिसमें लगभग 2000 लोग भोजन कर रहे हैं। pic.twitter.com/z9qGpd3Ooz
— जिला प्रशासन बेगूसराय (@DM_Begusarai) September 20, 2024
आगे उन्होंने कहा है की बाढ़ पीड़ित के लिए जो भी सरकारी सुविधा होती है, उसे उपलब्ध कराने का लगातार जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है. डीएम ने कहा है कि तेघड़ा प्रखंड मे बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक कमेटी किचन व्यवस्था कर दी गई है और नाव की भी व्यवस्था की गई है. डीएम ने लोगों से अपील किया है कि अगर घर में पानी है, तो वह लोग ऊंचे स्थान पर रहें ताकि वह सुरक्षित रहें.