Begusarai District Foundation Day : आज 2 अक्टूबर का दिन बेगूसराय जिला वासियों के लिए खास है, क्योंकि आज गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के साथ ही बेगूसराय जिला स्थापना दिवस भी है। आज 52वां स्थापना दिवस मना रहा है, जो कि 2 अक्तूबर 1972 को मुंगेर जिले से अलग होकर एक स्वतंत्र जिला बना था।
आपको बता दे की इस विशेष अवसर पर बेगूसराय जिला प्रशासन ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस मौके पर DM तुषार सिंगला और SP मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस लाइन से प्रभात रैली निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चे और कई अधिकारी शामिल हुए।
इस इस विशेष अवसर DM तुषार सिंगला ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि आज स्वच्छता पखवाड़ा का भी समापन हो रहा है, जिसमें आम लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आगे उन्होंने कहा की आज कई नई योजनाओं का उद्घाटन भी किया जा रहा है, जिनमें नगर निगम की ओर से सीवरेज की योजनाएं प्रमुख हैं।
मालूम हो की बेगूसराय पहले मुंगेर जिला का हिस्सा था और एक अनुमंडल के रूप में 6 जनवरी 1870 को अस्तित्व में आया था। फिर 2 अक्तूबर 1972 को इसे एक स्वतंत्र जिला का दर्जा दिया गया। आज बेगूसराय 52 साल का हो चुका है।