बेगूसराय: जिले के बछवारा थाना क्षेत्र में एक मानसिक रूप से असमर्थ किशोरी के साथ शनिवार दोपहर मकई के खेत में गैंगरेप की शर्मनाक घटना घटित हुई। पीड़िता के साथ बदमाशों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया जबकि तीसरा युवक—प्रदीप कुमार—पूरी वारदात का वीडियो बनाता रहा। घटना का यह वीडियो शनिवार शाम गांव में वायरल हो गया, जिससे रविवार को परिजनों को घटना का पता चला।
घटना की सूचना और प्राथमिकी
रविवार को परिजन बछवारा थाने पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने रामलाल दास व देवेंद्र साह को मुख्य आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया। वीडियो बनाने वाले प्रदीप कुमार को भी पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी गयी है।
पुलिस की कार्यवाही
बछवारा थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों पर IPC की धारा 376 (रेप) व संबंधित धाराएं लगाकर FIR दर्ज कर ली गई है। पीड़िता को सदर अस्पताल बेगूसराय में मेडिकल जांच के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकीय और मनो-सामाजिक सहायता मुहैया कराई जा रही है।
अधिकारी का बयान
तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने कहा, “हम इस घृणित अपराध की गहन जांच कर रहे हैं और वीडियो वायरल करने वाले अन्य आरोपियों की पहचान कर आगे कार्रवाई करेंगे। न्याय सुनिश्चित करने तक हम पीछे नहीं हटेंगे।”