बेगूसराय : VIP कल्चर की वजह से आम जन को हमेशा से ही परेशानियों झेलनी पड़ती हैं. कभी घंटों लंबा जाम तो कभी रास्ते के रूट ही बदल दिए जाते हैं. इतना ही नहीं कई बार तो VIP कल्चर के आगे आम लोगों की जान की भी कोई कीमत नहीं रह जाती. कुछ ऐसा ही ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है…
जहां, पुलिस 2 एंबुलेंस वाहन को सिर्फ इसीलिए नहीं जाने दिया. क्योंकि उस रास्ते कोई बड़े साहब मतलब VIP गाड़ी का काफिला आने वाला था. इस दौरान एंबुलेंस कर्मी और परिजनों के द्वारा लगातार पुलिस से गुहार लगाने का प्रयास किया गया. इसके बावजूद भी एंबुलेंस को जाने नहीं दिया…
दरअसल, बेगूसराय के राजेंद्र सेतु पर पुलिस ने 2 एंबुलेंस वाहन को रोक दिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों एंबुलेंस वाहन को जब रोका गया तब उसमें इमरजेंसी मरीज मौजूद थे. वहीं, घंटे भर तक एंबुलेंस वाहन राजेंद्र सेतु पर खड़े रहने के बाद परिजनों के बीच दहशत उत्पन्न हो गया.
मरीज के परिजनों का कहना है कि करीब 1 घंटे से दोनों एंबुलेंस वाहन को राजेंद्र सेतु पर पुलिस के द्वारा रोक दिया गया और इस दौरान पुलिस ने कहा है कि इस रास्ते से वरीय पदाधिकारी आने वाले है. इसलिए अब इस रास्ते से एंबुलेंस वाहन को अभी जाने नहीं दिया जाएगा.
वही, मरीज के परिजन और एंबुलेंस कर्मी का कहना है कि एंबुलेंस के अंदर इमरजेंसी मरीज था लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस जाने नहीं दिया. जब वरीय पुलिस पदाधिकारी का काफिला गुजर गया, इसके बाद दोनों एंबुलेंस को जाने दिया गया. ऐसे में अगर मरीजों के कोई अनहोनी हो जाती तो जवाबदेही किसकी होती?