Gold-Silver Price : आज इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी, यहां चेक करें अपने शहर भाव…

6 January 2025 Gold-Silver Rate : क्या आप भी हाल ही के दिनों में ज्वैलरी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो, इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए. क्योंकि यहां आपको देश में चल रहे हैं सोने चांदी की लेटेस्ट भाव के बारे में बताएंगे.

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि सराफा मार्केट में रोजाना सोने चांदी के भाव में बदलाव होते रहता है. इसी कड़ी में आज सोमवार 6 जनवरी 2025 को भी सोना और चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला है…..

आपको बता दे की आज 6 जनवरी को गुरु गोविंदसिंह जयंती के मौके पर देशभर में सोने के भाव में गिरावट आई है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव गिरकर 78850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. जबकि, मुंबई में कीमत 78700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है. इधर, सोने की ही तरह चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है. 6 जनवरी 2025 को चांदी 91400 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर है.

भारत के बड़े शहरों में आज सोने के रेट प्रति ग्राम

शहर22 कैरेट सोना आज (₹)24 कैरेट सोना आज (₹)18 कैरेट सोना आज (₹)
लखनऊ₹7,229₹7,885₹5,915
जयपुर₹7,229₹7,885₹5,915
नई दिल्ली₹7,229₹7,885₹5,915
पटना₹7,219₹7,875₹5,906
मुंबई₹7,214₹7,870₹5,902
अहमदाबाद₹7,219₹7,875₹5,906
पुणे₹7,214₹7,870₹5,902
कोलकाता₹7,214₹7,870₹5,902
मेरठ₹7,229₹7,885₹5,915
लुधियाना₹7,229₹7,885₹5,915

नोट:

यह दाम प्रति ग्राम के अनुसार हैं.

GST, TCS और मेकिंग चार्ज इसमें शामिल नहीं हैं.

यह मार्केट ट्रेंड्स और इंटरेस्ट रेट्स का संकेत देते हैं.

सटीक दाम और अन्य जानकारी के लिए अपने स्थानीय ज्वैलर से संपर्क करें.