Composite Gas Cylinder: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. ऐसे में यह खबर पढ़ने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे .दरअसल, सरकार ने LPG Gas Cylinder के पूरे ₹300 तक दाम कम कर दिए है. अगर आप भी महंगे गैस सिलेंडर लेते-लेते थक गए होंगे तो यह खबर आपके चेहरे पर खुशी ला सकती है….
बता दे की आम लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम कंपनी ने देश के कई शहरों में कंपोजिट गैस सिलेंडर (Composite Gas Cylinder) को मंजूरी दे दी है. जिसके दाम आम गैस सिलेंडर से काफी कम है. ऐसे में अगर आपके घर का खर्च कम है तो यह कंपोजिट गैस सिलेंडर आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
कंपोजिट गैस सिलेंडर की सबसे अच्छी बात ये है की ये सिलेंडर उठाने में हल्का होता है. साथ ही पारदर्शी भी है. यानि गैस खत्म होने पर कंपोजिट सिलेंडर हिलाकर देखने की जरूरत नहीं है. आपको पहले ही मालूम हो जाएगा की गैस खत्म हो गई है. एक आदमी ही इसे तीन मंजिल पर आराम से लेकर चढ़ सकता है.
बताया जा रहा है कि 10Kg वाले कंपोजिट गैस सिलेंडर को अब देश के कई शहरों बेचने के लिए अनुमति मिल चुकी है. इसकी कीमत महज ₹500 है. यानि आम गैस सिलेंडर से ₹300 कम है. बता दें कि ये नया प्रकार का कंपोजिट सिलिंडर फिलहाल इंडियन ऑयल (Indian Oil) ये सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. जानकारी के मुताबिक इस सिलेंडर में 10Kg ही गैस आती है..
ध्यान रहे! अभी आम घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, कॅामर्शियल सिलेंडर के भाव नए साल पर ₹16 तक की कटौती की गई थी. 14.2Kg के घरेलू गैस सिलिंडरों के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.