Begusarai News : मुहर्रम पर्व को लेकर बेगूसराय जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिकारी तुषार सिंगला और पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मुहर्रम के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।
डीएम तुषार सिंगला ने स्पष्ट किया कि मुहर्रम के जुलूस में इस बार किसी भी थाना क्षेत्र से डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही, ताजिया जुलूस के दौरान किसी भी तरह के तेजधार हथियारों, अग्नि या विस्फोटक वस्तुओं के उपयोग पर सख्त पाबंदी रहेगी। डीएम ने कहा कि जुलूस के समय बिजली आपूर्ति भी निर्धारित समयावधि में बाधित की जाएगी, ताकि किसी अप्रिय घटना की आशंका को टाला जा सके।
बाहरी तत्वों पर रहेगी विशेष नजर : प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि ताजिया और जुलूस के दौरान बाहरी इलाकों से आने वाले संदिग्ध और असामाजिक तत्वों पर खास निगरानी रखी जाएगी। स्थानीय लोगों से सहयोग लेकर असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने की तैयारी की गई है। नशा कर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा।
बिना अनुमति नहीं निकलेगा जुलूस : डीएम ने सभी एसडीओ और एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि बिना पूर्व अनुमति के कोई भी ताजिया जुलूस नहीं निकाले जाएं। संबंधित अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि वे अपने क्षेत्रों में कर्बला एवं पहलाम स्थलों का ससमय निरीक्षण करें।
सभी अनुमंडलों में बनेगा कंट्रोल रूम : शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अनुमंडल मुख्यालयों में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी, जहां आमजन किसी भी प्रकार की सूचना दे सकेंगे। इसके अलावा जिलेभर में डायल 112 सेवा को सक्रिय किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
एसपी ने दिए फ्लैग मार्च के निर्देश : पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने सभी एसडीपीओ व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालने और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर उन पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने वालों और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला गोपनीय शाखा के प्रभारी अधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सिविल प्रशासन के अधिकारी और जिला शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन या पुलिस को दें, ताकि पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।