Begusarai News

बेगूसराय : प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर के बदले रुपए ले रही प्रिंसिपल मैडम सस्पेंड..

Begusarai News : कल (25 जनवरी) शनिवार को द बेगूसराय के द्वारा एक खबर प्रकाशित की गई थी, जिसमें बेगूसराय के एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल छात्रों से प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के बदले अवैध वसूली कर रही थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब इस मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है….

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बेगूसराय जिला प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान लिया है. जांच के साथ-साथ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर आरोपी प्रिंसिपल प्रगति कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया..

मालूम हो कि यह वायरल वीडियो डंडारी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नया टोला कल्याणपुर का है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी प्रिंसिपल मैडम छात्रों से प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर के बदले अवैध वसूली कर रही है….

वायरल वीडियो में छात्र कहता है कि मैम, – ‘कुछ कम नहीं होगा क्या?’ 2 छात्रों को नंबर देने के बदले 1400 रुपए लेने का दावा किया जा रहा है. बदले में प्रिंसिपल मैडम ने 3 सब्जेक्ट में 29, 29 और 28 नंबर देने का वादा किया था. इस पूरे प्रकरण का किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button