BSEB 10th Result : ड्राइवर का बेटा आयुष बना बेगूसराय का जिला टॉपर, IAS बनने का है सपना..

Bihar Board Matric Topper : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने साल का अपना दूसरा सबसे बड़ा रिजल्ट कल यानी 31 मार्च को BSEB 10th Result जारी कर दिया है। 2024 में लड़के लड़कियों से आगे रहा….अगर, Bihar Topper 2024 की बात करें तो टॉप-3 में लड़कों का दबदबा रहा है। जिसमें शिवांकर कुमार (Shivankar Kumar) टॉपर लिस्ट 2024 में पहले स्थान पर हैं।

इसी बीच बेगूसराय जिले के आयुष कुमार (Ayush Kumar) ने 10वी परीक्षा में 500 में 477 अंक (95.4%) लाकर जिला टॉपर बने हैं। आयुष कुमार बिहार में 12 वॉ स्थान हासिल किया है. सदर प्रखंड के हरदिया गांव निवासी ड्राइवर संजय कुमार के बेटे आयुष बेगूसराय के लोहियानगर स्थित “स्वामी विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक” विद्यालय के छात्र है. आयुष (Ayush Kumar) अपने सफलता के पीछे माता-पिता, बड़े भाई और अपने स्कूल के NH अरविंद कुमार सिंह को श्रेय देते हैं।

आयुष (Ayush Kumar) ने बताया की वह स्कूल में पढ़ाई के अलावा घर में ही सेल्फ स्टडी करता रहा. किसी भी प्राइवेट कोचिंग में जाकर पढ़ाई नहीं की.. 24 घंटे में 8 से 10 घंटे पढ़ाई पूरी करने वाले आयुष की मां रूपम ने बताया कभी में आयुष (Ayush Kumar)को पढ़ने के लिए नहीं कहा. खुद ही पढ़ने के लिए समय होने पर बैठ जाता था। वही, पिता अरविंद बताते हैं कि खेलने के लिए भी कहना पड़ता था।

आयुष (Ayush Kumar) बताते हैं की उन्हें आगे चलकर 12वी में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई पूरी करने के बाद IAS अधिकारी बनने सपना है। वहीं, आयुष की सफलता के बाद पूरा परिवार और गांव वाले खुश हैं. बधाई देने वालों का तांता लग रहा है। आयुष ने बताया कि उनका सोशल मीडिया पर अकाउंट नहीं है, कभी-कभार पढ़ाई के सिलसिले में वह व्हाट्सएप जरूर यूज करते हैं.