Barauni Junction : बेगूसराय में अवैध वसूली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बरौनी जंक्शन क्षेत्र से जुड़ा है, जहां ऑटो चालकों से रेलवे पार्किंग के नाम पर खुलेआम जबरन वसूली किए जाने का आरोप लगाया गया है। जिला ऑटो चालक संघ बेगूसराय ने इस संबंध में बरौनी रेल थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
संघ का आरोप है कि जंक्शन परिसर और आसपास के इलाकों में ऑटो चालकों से प्रति ट्रिप 40 से 60 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। वसूली का विरोध करने पर चालकों के साथ गाली-गलौज, मारपीट की जाती है और जंक्शन क्षेत्र में ऑटो नहीं आने देने व जान से मारने तक की धमकी दी जाती है।
शिकायत में कहा गया है कि बिहार मोटर वाहन नियमावली 1992 के तहत किसी भी वाहन पड़ाव (स्टैंड) की स्थापना का अधिकार केवल परिवहन विभाग को है, इसके बावजूद बरौनी जंक्शन, फल मंडी, वटिका चौक और दुर्गा स्थान के पास अवैध रूप से वसूली की जा रही है।
संघ ने यह भी बताया कि रेलवे के निर्धारित पार्किंग रेट चार्ट के अनुसार तीन पहिया वाहनों से 2 घंटे का शुल्क 15 रुपये, 2 से 6 घंटे का 20 रुपये और 6 से 24 घंटे का 30 रुपये ही लिया जाना चाहिए, जबकि मौके पर इससे कहीं अधिक राशि वसूली जा रही है।
जिला ऑटो चालक संघ का कहना है कि अवैध वसूली के कारण गरीब ऑटो चालक भय और आर्थिक संकट में जीने को मजबूर हैं। इससे उनके परिवार के भरण-पोषण पर भी सीधा असर पड़ रहा है। संघ ने प्रशासन से अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाने, दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने और ऑटो चालकों को सुरक्षित वातावरण में काम करने की व्यवस्था करने की मांग की है।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो ऑटो चालक संघ आंदोलन करने पर मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

