Begusarai News : बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत डफरपुर पंचायत के कमलपुर बांध स्थित महाकाल धाम मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तीन मूर्तियों को खंडित कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। घटना बुधवार देर रात की है। गुरुवार सुबह जब पुजारी बब्बन साह पूजा करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर की तीन मूर्तियां क्षतिग्रस्त हैं। इसकी जानकारी ग्रामीणों और प्रशासन को दी गई।
सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार, मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार, अंचलाधिकारी सूरज कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
ग्रामीणों ने भी इस घटना पर गहरी नाराज़गी जताई। महंथ रामप्रिय दास ने बताया कि ग्रामीणों ने चंदा कर मंदिर का निर्माण कराया था, ऐसे में मूर्तियों को तोड़ना आस्था पर गहरी चोट है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि ई. रंजीत कुमार और पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कृत्य समाज में नफरत फैलाने की कोशिश है, लेकिन गांव का माहौल सौहार्दपूर्ण है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।