Begusarai

बरौनी जंक्शन पर ट्रेन से गिरे युवक की इलाज के दौरान मौत, अलग अलग हादसों में नविवाहिता और यूपी के युवक की गई जान

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बेगूसराय जिले में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहन एघु गांव के पास घटी, जहां शादी समारोह से लौट रहे 35 वर्षीय युवक सरोज लाल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। वह उत्तर प्रदेश के बैरिया बलिया का रहने वाला बताया जा रहा है। सरोज अपने बहनोई के घर आया था और उनके साथ शादी समारोह में शामिल भी हुआ था। बताया जा रहा है कि वह भोज खाकर लौटते समय वह हादसा का शिकार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

दूसरी घटना जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर बासवन टोला में घटी। एक 28 वर्षीय विवाहिता निशा कुमारी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। वह गांव की सिंटू ठाकुर की पत्नी थी। परिजनों के अनुसार, आठ साल पहले ही उसकी शादी धूमधाम से हुई थी। हाल ही के दिनों में सास और ननद से काफी विवाद हो रहा था। रविवार शाम मायके वालों से बात करने के बाद उसने जहर खा लिया ऐसी जानकारी दी गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

तीसरी घटना बरौनी रेलवे जंक्शन की है। जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक युवक गिर गया। उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया । फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बरौनी जीआरपी मामले की जांच में जुटी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now