Begusarai News : रामधारी सिंह दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्र का शव कैंपस स्थित छात्रावास के कमरे में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मृतक छात्र की पहचान गया जी जिले के निवासी रिशु कुमार के रूप में हुई है, जो सिविल इंजीनियरिंग सत्र 2021-25 का छात्र था। बताया जा रहा है कि वह अपने बैक पेपर के एडमिट कार्ड के सिलसिले में कॉलेज आया था।
जानकारी के मुताबिक, गया जी निवासी छात्र रिशु कुमार कॉलेज परिसर में ही एक अन्य छात्र के कमरे में ठहरा हुआ था। उसी छात्र ने सबसे पहले युवक को बेसुध हालत में देखा और आसपास के अन्य छात्रों को इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के साथी छात्र ने बताया कि रिशु 1 माह पहले ही अपने कमरे से सभी सामान लेकर घर चला गया था और कॉलेज लौटने पर पास वाले कमरे में रिशु को अचेत अवस्था में पाया। इसके बाद सभी ने मिलकर उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि करते हुए परिजनों को सूचना देने को कहा है।
फिलहाल छात्र की मौत रहस्य बनी हुई है। उसकी मौत की असली वजह क्या है, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। कॉलेज प्रशासन और पुलिस की टीम मामले की तहकीकात में जुट गई है। वहीं छात्रावास में रहने वाले अन्य छात्र भी इस घटना से आहत हैं।